वाशिंगटन। अमरीका में मध्य-पश्चिमी राज्य विस्कोन्सिन के केनोशा इलाके में पुलिस के अश्वेत अफ़्रीकी व्यक्ति जाकोब ब्लेक को गोली मारने के बाद भड़की प्रदर्शन की आग को ठंडा करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया।
सीएनएन प्रसारण के अनुसार केनोशा इलाके में कर्फ्यू लगाए जाने के दो घंटों के बाद स्थानीय समयानुसार रात दस बजे प्रदर्शन के बार फिर हिंसक हो गया। जिसके बाद पुलिस ने केनोशा इलाके में अवैध सभा हॉल में जमा हुए प्रदर्शनकारियों को जाने की चेतावनी भी दी और बाद में उन्हें खदेड़ने के लिए उन्होंने आंसू गैस के गोले दागे।
अमेरिका में दरअसल रविवार को अफ़्रीकी व्यक्ति ब्लेक कथित तौर पर दो महिलाओं के बीच लड़ाई को खत्म कराने की कोशिश कर रहा था और उस दौरान गाड़ी में ले जाते हुए पुलिस ने उसे नजदीक से कमर पर गोली मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने सात बार गोली चलने की आवाज सुनी और गोली लगने के बाद वह कमर के निचले हिस्से से लकवाग्रस्त हो गया है।
इस घटना के बाद आस-पास के क्षेत्रों में प्रदर्शन भड़क गए जिसके बाद विस्कॉन्सिन के गवर्नर ने केनोशा के लिए नेशनल गार्ड सैनिकों की तैनाती का निर्णय किया तथा शहर में कर्फ्यू लगाने की भी घोषणा की।