नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी की सोशल मीडिया पर ट्रॉलिंग और उन्हें धमकी दिए जाने के बारे में कड़ा रूख अख्तियार करते हुए मुंबई पुलिस से दोषी का पता लगाने तथा उसके खिलाफ मामला दर्ज करने को कहा है।
गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि मुंबई पुलिस से कहा गया है कि वह इस मामले में सख्त कार्रवाई करे और दोषी का पता लगाकर उसके खिलाफ मामला दर्ज करे। मंत्रालय ने चतुर्वेदी को ट्वीट कर धमकी देने वाले व्यक्ति के टि्वटर अकाउंट की जानकारी देने को भी कहा है।
एक व्यक्ति ने ट्वीट करके चतुर्वेदी को उनकी बेटी के बारे में आपत्तिजनक बात कहते हुए धमकी दी है। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को पत्रकारों द्वारा इस बारे में सवाल पूछे जाने पर इस घटना पर चिंता व्यक्त की थी।