मैसूर | कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारामैया ने आज कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि कांग्रेस कर्नाटक की सत्ता में जबरदस्त बहुमत के साथ वापसी कर रही है।
सिद्दारामैया ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मतदाताओं के रुख को देखते हुए उनहें पूरा भरोसा हो गया है कि उनकी पार्टी 120 सीटों पर चुनाव जीत रही है और दोबारा कर्नाटक में सरकार बना रही है। मैसूर के चामुंडेश्वरी तथा बागलकोट जिले की बादामी सीट से चुनाव लड़ रहे सिद्दारामैया ने अपने पुत्र यतींद्र को गृहनगर मैसूर के वरुणा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। उनके पुत्र यतींद्र पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं और सिद्दारामैया ने यतींद्र के साथ मतदान किया।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, कांग्रेस पूर्ण बहुमत से यह चुनाव जीत कर फिर कर्नाटक की सत्ता में लौट रही है इसमें कोई संदेह नहीं है। हमारी पार्टी 120 सीटों पर जीत हासिल कर रही है। यह चुनाव 2019 के आम चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस का पहला कदम होगा। यह पूछने पर कि भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी एस येद्दियुरप्पा ने चुनाव होने से पहले ही 17 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की घोषणा कर दी थी, उन्होंने कहा यह बेतुकी बात है और अस्वस्थ मानसिकता का परिचायक भी है।