Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोरी एंडरसन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट को अलविदा कहा - Sabguru News
होम Sports Cricket कोरी एंडरसन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट को अलविदा कहा

कोरी एंडरसन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट को अलविदा कहा

0
कोरी एंडरसन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट को अलविदा कहा

वेलिंगटन। वनडे में दूसरा सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कोरी एंडरसन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट को तत्काल प्रभाव से अलविदा कह दिया है और उन्होंने अमरीका में होने वाले मेजर लीग क्रिकेट टी-20 टूर्नामेंट के साथ तीन साल का करार किया है।

एंडरसन के नाम वनडे में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड था जिसे दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने तोड़ा था। एंडरसन ने एक जनवरी 2014 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ क्वींसटाउन में मात्र 36 गेंदों में शतक ठोका था जबकि डिविलियर्स ने एक साल बाद वेस्ट इंडीज के खिलाफ ही जोहानसबर्ग में 18 जनवरी 2015 को 31 गेंदों में शतक जड़ दिया था।

उन्होंने तीनों प्रारुपों में न्यूजीलैंड के लिए 93 मैच खेले हैं। एंडरसन ने 49 वनडे में 1109 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 13 टेस्ट मैच में 683 रन और 31 टी-20 में 485 रन बनाए हैं।

एंडरसन ने कहा कि न्यूजीलैंड टीम का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं और भी खेलना चाहता था लेकिन कई बार विभिन्न परिस्थितियां उत्पन्न हो जाती हैं और उस दिशा में ले जाती हैं जिसे आपने सोचा भी नहीं था। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मेरे लिए जो किया है वो सराहनीय है।