नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना वायरस को मात देने वालों की संख्या में निरंतर इजाफा हो रहा है और शनिवार को लगातार चौथे दिन नये मामल़ों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही।
स्वास्थ्य मंत्रालय के पिछले 24 घंटों के आंकड़ों के अनुसार नये मामले 1781 रहे , जबकि 2998 ने वायरस को शिकस्त दी।
दिल्ली में कुल संक्रमितों का आंकडा 1,10,921 पर पहुंच गया जबकि स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 87,692 हो गई।
नौ जुलाई को रिकार्ड 4027 मरीज ठीक हुए थे।
पिछले 24 घंटों में 34 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 3334 पहुंच गयी।
इस दौरान चिंता बढ़ाने वाली बात यह रही कि निषिद्ध जोनों की संख्या छह बढ़कर 639 पर पहुंच गई।
सात जुलाई को नये मामले घटकर 1379 आए थे। इससे पहले दिल्ली में 23 जून को 3947 एक दिन के सर्वाधिक मामले आए थे।
महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद दिल्ली तीसरा राज्य है जहां संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख से अधिक है। महाराष्ट्र में वायरस का आंकड़ा दो लाख से भी अधिक है।
दिल्ली में सक्रिय मामल़ों की संख्या भी आज 21,146 घटकर 19,895 रह गई।
कोरोना जांच में पिछले कुछ दिनों में आई तेजी से कुल जांच का आंकड़ा 7,68,617 पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 21,508 जांच की गई। इसमें आरटीपीसीआर जांच 9767 और रैपिड एंटीजेन जांच 11,741 थी।
तीन जुलाई को रिकार्ड 24,165 जांच की गई थी। दिल्ली में 10 लाख की जनसंख्या पर जांच का औसत भी बढ़कर 40,453 हो गया है।
दिल्ली में कुल कोरोना बेड्स 15,253 हैं जिसमें से 4502 पर मरीज हैं जबकि 10,751 खाली हैं। होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या भी गत दिवस के 12272 से घटकर आज 11598 मरीज रह गई।