नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना वायरस को मात देने वालों की संख्या में निरंतर इजाफा हो रहा है और रविवार को लगातार पांचवें दिन नये मामल़ों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही।
स्वास्थ्य मंत्रालय के पिछले 24 घंटों के आंकड़ों के अनुसार नये मामले 1573 रहे ,जबकि 2276 ने वायरस को शिकस्त दी।
दिल्ली में कुल संक्रमितों का आंकडा हालांकि 1,12,495 पर पहुंच गया जबकि इसमें से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 89,968 अर्थात 79.97 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
नौ जुलाई को रिकार्ड 4027 मरीज ठीक हुए थे।
पिछले 24 घंटों में 37 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 3371 पहुंच गयी।
इस दौरान चिंता बढ़ाने वाली बात यह रही कि निषिद्ध जोनों की संख्या 13 बढ़कर 652 पर पहुंच गई।
सात जुलाई को नये मामले घटकर 1379 रहे थे। इससे पहले दिल्ली में 23 जून को 3947 एक दिन के सर्वाधिक मामले आए थे।
महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद दिल्ली तीसरा राज्य है , जहां संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख से अधिक है। महाराष्ट्र में वायरस का आंकड़ा दो लाख से भी अधिक है।
दिल्ली में सक्रिय मामल़ों की संख्या भी आज 19,895 से घटकर 19,155 रह गई।
कोरोना जांच में पिछले कुछ दिनों में आई तेजी से कुल जांच का आंकड़ा 7,89,853 पर पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 22,236 जांच की गई। इसमें आरटीपीसीआर जांच 9443 और रैपिड एंटीजेन जांच 11,793 थी। दिल्ली में 10 लाख की जनसंख्या पर जांच का औसत भी बढ़कर 41,571 हो गया है।