नई दिल्ली। राजधानी में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन राहत की बात रही कि कोरोना संक्रमण के नये मामल़ों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या काफी अधिक रही।
स्वास्थ्य मंत्रालय के पिछले 24 घंटों के आंकड़ों के अनुसार नये मामले 2187 रहे और कुल संक्रमितों का आंकडा 1,07,051 पर पहुंच गया। इस दौरान 4027 मरीजों के स्वस्थ होने से 82,226 लोग वायरस को मात दे चुके हैं। इसी अवधि में 45 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 3258 पहुंच गयी।
इस दौरान चिंता की बात यह रही कि निषिद्ध जोनों की संख्या 105 बढ़कर 562 हो गई।
सोमवार को नये मामले घटकर 1379 रह गए थे। इससे पहले दिल्ली में 23 जून को 3947 एक दिन के सर्वाधिक मामले आए थे।
गत दिवस पिछले 24 घंटों में 3982 मरीज रोगमुक्त हुए थे।
महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद दिल्ली तीसरा राज्य है जहां संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख से अधिक है। महाराष्ट्र में संक्रमण का आंकड़ा दो लाख से भी अधिक है।
दिल्ली में सक्रिय मामल़ों की संख्या भी कल के 23,452 से घटकर आज 21,567 रह गई।
कोरोना जांच में पिछले कुछ दिनों में आई तेजी से कुल जांच का आंकड़ा 7,24,148 पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 22,289 जांच की गई। इसमें आरटीपीसीआर जांच 9719 और रैपिड एंटीजेन जांच 12570 थी।
तीन जुलाई को रिकार्ड 24,165 जांच की गई थी। दिल्ली में 10 लाख की जनसंख्या पर जांच का औसत भी बढ़कर 38113 हो गया है।
दिल्ली में कुल कोरोना बेड्स 15,096 हैं जिसमें से 4784 पर मरीज हैं जबकि 10,312 खाली हैं। होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या कल के 14,661 से घटकर 12,543 मरीज रह गई।