पटना। बिहार में पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 की चपेट में 404 लोगों के आने से राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11864 हो गई है जबकि इस दौरान 277 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने रविवार शाम जारी जांच रिपोर्ट के हवाले से बताया कि बेगूसराय जिले में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक 52 मामले पाए गए। इसके बाद मुजफ्फरपुर में 45, पटना में 38, वैशाली में 29, भागलपुर और नालंदा में 22-22, नवादा में 21, पश्चिम चंपारण में 18 और जहानाबाद में 16 लोग संक्रमण का शिकार हुए हैं।
इसी तरह मुंगेर में 12, जमुई और सीवान में 10-10, गया और सहरसा में नौ-नौ, बक्सर में आठ, मधुबनी में सात, खगड़िया, किशनगंज और लखीसराय में छह-छह, अररिया, दरभंगा, गोपालगंज, समस्तीपुर और सारण में पांच-पांच, औरंगाबाद में चार, अरवल, बांका, भोजपुर, पूर्वी चंपारण, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी और सुपौल में तीन-तीन, कटिहार में दो तथा मधेपुरा और रोहतास में एक-एक समेत कुल 404 लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इनमें तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के रहने वाला एक व्यक्ति भी संक्रमित हुआ है, जिसका सैंपल बांका में लिया गया।
इस बीच स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 277 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिससे अब तक कोरोना के खिलाफ जंग जीतने वालों की संख्या बढ़कर 8765 हो गई है। इस तरह बिहार में ठीक होने वालों की दर 73.90 प्रतिशत है। वर्तमान में कोविड-19 के 3004 एक्टिव मामले हैं। उन्होंने बताया कि पिछले चौबीस घंटे में 6799 सैंपल की जांच की गई है। बिहार में अब तक दो लाख 57 हजार 896 सैंपल की जांच की गई है।
भागलपुर से यहां प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, जिले के नवगछिया बाजार निवासी कोरोना संक्रमित वृद्ध की मौत हो गई है। उनकी उम्र 83 वर्ष थी। उन्होंने दो-तीन दिन पूर्व जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल
(जेएलएनएमसीएच), भागलपुर में भर्ती कराया गया था, जहां जांच के बाद उनके पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। इस बिहार में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 90 हो गई है।
कोरोना से अररिया जिले में 138, अरवल में 120, औरंगाबाद में 287, बांका में 243, बेगूसराय में 528, भागलपुर में 590, भोजपुर में 276, बक्सर में 240, दरभंगा में 356, पूर्वी चंपारण में 245, गया में 275, गोपालगंज में 309, जहानाबाद में 273, जमुई में 104, कैमूर में 208, कटिहार में 357, खगड़िया में 327, किशनगंज में 200, लखीसराय में 142, मधेपुरा में 217, मधुबनी में 504, मुंगेर में 408, मुजफ्फरपुर में 489, नालंदा में 369, नवादा में 360, पटना में 1003, पूर्णिया में 310, रोहतास में 371, सहरसा में 265, समस्तीपुर में 373, सारण में 267, शेखपुरा में 170, शिवहर में 99, सीतामढ़ी में 153, सीवान में 482, सुपौल में 275, वैशाली में 245 और पश्चिम चंपारण में 282 व्यक्ति समेत कुल 11864 संक्रमित हैं।
वहीं, अररिया में 116, अरवल में 96, औरंगाबाद में 198, बांका में 227, बेगूसराय में 373, भागलपुर में 427, भोजपुर में 190, बक्सर में 217, दरभंगा में 264, पूर्वी चंपारण में 202, गया में 178, गोपालगंज में 248, जहानाबाद में 237, जमुई में 78, कैमूर में 178, कटिहार में 252, खगड़िया में 293, किशनगंज में 150, लखीसराय में 127, मधेपुरा में 159, मधुबनी में 374, मुंगेर में 307, मुजफ्फरपुर में 335, नालंदा में 192, नवादा में 276, पटना में 522, पूर्णिया में 278, रोहतास में 325, सहरसा में 167, समस्तीपुर में 295, सारण में 191, शेखपुरा में 131, शिवहर में 83, सीतामढ़ी में 126, सीवान में 392, सुपौल में 248, वैशाली में 141 और पश्चिम चंपारण में 172 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।