पटना। बिहार में पिछले चौबीस घंटे के दौरान अलग-अलग जिले में कोरोना संक्रमण के 352 नए मामले की पुष्टि से राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14330 हो गई है वहीं संक्रमण के शिकार दो लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने सूचना एवं जन-सम्पर्क सचिव अनुपम कुमार और अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार के साथ आज कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों की अद्यतन जानकारी साझा करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 352 नए मामले मिले हैं।
भागलपुर में सबसे अधिक 84 और पटना में 73 पॉजिटिव मिले हैं । इसके बाद मुजफ्फरपुर में 34, पूर्वी चंपारण में 21, सुपौल में 19, मधुबनी में 15, नालंदा में 13 और पश्चिम चंपारण में 12 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं।
इसी तरह खगड़िया में 10, मधेपुरा में नौ, जमुई में आठ, रोहतास में सात, अरवल, बांका और समस्तीपुर में छह-छह, बक्सर और दरभंगा में पांच-पांच, अररिया और लखीसराय में चार-चार, पूर्णिया, सारण और शिवहर में दो-दो तथा औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, कैमूर और नवादा में एक-एक समेत 352 लोगों के संक्रमित होने से राज्य में कुल पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 14330 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस दौरान भागलपुर और पूर्वी चंपारण जिले में कोरोना संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मौत होने से राज्य में ऐसे मृतकों की संख्या बढ़कर 111 हो गई है। हालांकि विभाग से इस संबंध विस्तृत जानकारी अप्राप्त है।
इससे पूर्व पटना में 13, भागलपुर और दरभंगा में सात-सात, पूर्वी चंपारण और रोहतास में छह-छह, नालंदा, मुजफ्फरपुर, सारण और सीवान में पांच-पांच, बेगूसराय और वैशाली में चार-चार, भोजपुर, गया, जहानाबाद, खगड़िया, नवादा, पश्चिम चंपारण और सीतामढ़ी में तीन- तीन, अररिया, कैमूर, किशनगंज और मधुबनी में दो-दो तथा अरवल, औरंगाबाद, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मुंगेर और शिवहर में एक-एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो चुकी है।
कोरोना से अररिया जिले में 161, अरवल में 150, औरंगाबाद में 302, बांका में 288, बेगूसराय में 639, भागलपुर में 840, भोजपुर में 292, बक्सर में 274, दरभंगा में 401, पूर्वी चंपारण में 311, गया में 332, गोपालगंज में 396, जहानाबाद में 306, जमुई में 125, कैमूर में 219, कटिहार में 393, खगड़िया में 399, किशनगंज में 229, लखीसराय में 169, मधेपुरा में 247, मधुबनी में 576, मुंगेर में 502, मुजफ्फरपुर में 601, नालंदा में 444, नवादा में 415, पटना में 1558, पूर्णिया में 345, रोहतास में 412, सहरसा में 276, समस्तीपुर में 412, सारण में 303, शेखपुरा में 188, शिवहर में 108, सीतामढ़ी में 168, सीवान में 547, सुपौल में 345, वैशाली में 323 और पश्चिम चंपारण में 334 व्यक्ति समेत कुल 14330 संक्रमित हैं।
वहीं, अररिया में 122, अरवल में 113, औरंगाबाद में 218, बांका में 235, बेगूसराय में 472, भागलपुर में 538, भोजपुर में 223, बक्सर में 224, दरभंगा में 298, पूर्वी चंपारण में 232, गया में 223, गोपालगंज में 238, जहानाबाद में 246, जमुई में 85, कैमूर में 198, कटिहार में 333, खगड़िया में 301, किशनगंज में 173, लखीसराय में 132, मधेपुरा में 203, मधुबनी में 431, मुंगेर में 350, मुजफ्फरपुर में 380, नालंदा में 243, नवादा में 308, पटना में 802, पूर्णिया में 287, रोहतास में 339, सहरसा में 187, समस्तीपुर में 343, सारण में 229, शेखपुरा में 152, शिवहर में 91, सीतामढ़ी में 143, सीवान में 416, सुपौल में 290, वैशाली में 199 और पश्चिम चंपारण में 224 समेत कुल 10251 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। बिहार में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 3967 है।