चंडीगढ़। कोरोना वायरस से हरियाणा में आज पांच और लोगों की मौत होने के बाद महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 265 हो गई है। इसीके साथ प्रदेश में आज 457 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं जबकि 687 मरीज ठीक हुए हैं।
हरियाणा सरकार के देर रशाम जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार फरीदाबाद में तीन और अंबाला व गुरुग्राम में एक-एक मरीज ने आज दम तोड़ा। गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण से यह सौवीं मौत थी। प्रदेश में आज सामने आये नये मामलों में फरीदाबाद से 161, गुरुग्राम से 120, रेवाड़ी से 34, पानीपत व कुरुक्षेत्र से 19-19, भिवानी से 16, करनाल से 15, अंबाला व झज्जर से 13-13, सिरसा से 12, महेंद्रगढ़ से छह, फतेहाबाद व पलवल से पांच-पांच और यमुनानगर से एक मामला शामिल है।
बुलेटिन के अनुसार ठीक हुए मरीजों में सर्वाधिक गुरुग्राम से 332 थे। भिवानी से 164 और फरीदाबाद से 90 मरीज ठीक हुए हैं।
प्रदेश में महामारी फैलने से लेकर अब तक कोरोना संक्रमित पाये जाने वालों की संख्या 17005 हो चुकी है जिनमें से 12944 मरीज ठीक हो चुके हैं और इस समय सक्रिय मामलों अर्थात उपचाररत मरीजों की संख्या 3796 है।