चेन्नई। तमिलनाडु में शनिवार को महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 4280 नए मामलों के सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 107,001 तक पहुंच गयी, जबकि पिछले 24 घंटों में 65 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,450 हो गई है। प्रदेश में कोरोना मृत्यु दर 1.35 फीसदी है जो देश की कुल दर से कम है।
प्रदेश में लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमितों का प्रतिदिन नए मामले में 4,000 का आंकड़ा पार किया। कोरोना संक्रमितों के मामले में तमिलनाडु महाराष्ट्र के बाद अब दूसरे स्थान पर आ गया गया।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बुलेटिन में कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 36,164 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही अभी तक रिकॉर्ड 13,06,884 नमूनों को परीक्षण किया जा चुका है।
इसके अलावा प्रदेश में आज कम से कम 2,214 मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। प्रदेश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब 60,592 पहुंच चुकी है। प्रदेश में रिकवरी दर 56 फीसदी हो गयी है।
बुलेटिन में बताया गया है कि वर्तमान में 44,956 मरीजों का इलाज चल रहा था, जिनमें आइसोलेन और अन्य सभी सक्रिय मरीजों को चिकित्सा देखरेख में रखा गया है।