Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
हरियाणा में कोरोना से तीन और मौतें, मृतक संख्या बढ़कर 282 हुई - Sabguru News
होम Haryana Ambala हरियाणा में कोरोना से तीन और मौतें, मृतक संख्या बढ़कर 282 हुई

हरियाणा में कोरोना से तीन और मौतें, मृतक संख्या बढ़कर 282 हुई

0
हरियाणा में कोरोना से तीन और मौतें, मृतक संख्या बढ़कर 282 हुई
Corona case crosses 19000 in haryana
Corona case crosses 18000 in haryana
Corona case crosses 18000 in haryana

चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना वायरस से आज तीन और लोगों की मौत होने से महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 282 हो गई।

हरियाणा सरकार की तरफ से शाम को जारी बुलेटिन के अनुसार फरीदाबाद में दो और अंबाला में एक कोरोना संक्रमित मरीज ने आज दम तोड़ा। बुलेटिन के अनुसार आज 691 नये मामले सामने आये हैं। इनमें सर्वाधिक 156 फरीदाबाद से व 133 गुरुग्राम से हैं। इसके अलावा रेवाड़ी से 81, सोनीपत से 66, रोहतक से 57, हिसार से 38, झज्जर से 27, पानीपत से 21, सिरसा से 20, भिवानी से 18, महेंद्रगढ़ से 15, अंबाला से 14, करनाल से 13, पलवल और नूहं से सात-सात, पंचकुला से पांच, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर व कैथल से तीन-तीन, जींद व चरखी-दादरी से से दो-दो लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

बुलेटिन के अनुसार आज ठीक हुए मरीजों की संख्या 461 है। इनमें सर्वाधिक गुरुग्राम से 110, सोनीपत से 89 और फरीदाबाद से 55 शामिल हैं।

महामारी फैलने से लेकर अब तक प्रदेश में कुल 18690 लोग कोरोना वायरस संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 14106 ठीक हो चुके हैं। इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 4302 है।