मुंबई। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में दिनों-दिन स्थिति भयावह होती जा रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान रिकाॅर्ड 6603 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बुधवार की रात बढ़कर 2.23 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों की रिकवरी दर बढ़कर 55 फीसदी से अधिक हो गयी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में अब तक 223724 लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं। वहीं इस दौरान 198 और लोगों की इससे मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 9448 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 4634 लोग रोगमुक्त हुए हैं जिसके बाद स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 123192 हो गयी है।
राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 55.06 फीसदी पहुंच गयी है जबकि मृत्यु दर महज 4.22 प्रतिशत है। सूत्रों के मुताबिक राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 91065 है जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र पूरे देश में कोरोना संक्रमण और मौत के मामले में पहले नंबर पर है।