कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 986 रिकॉर्ड मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बुधवार को 24000 के पार पहुंच गयी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24823 हो गयी है। इस दौरान 23 और लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 827 पहुंच गया है।
सूत्रों के मुताबिक इस अवधि में 501 और संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने के बाद रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 16291 हो गयी है। राज्य में सक्रिय मामले फिलहाल 7705 हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।