Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
गुजरात में कोरोना मामले 29000 के पार, 1754 की मौत - Sabguru News
होम Gujarat Ahmedabad गुजरात में कोरोना मामले 29000 के पार, 1754 की मौत

गुजरात में कोरोना मामले 29000 के पार, 1754 की मौत

0
गुजरात में कोरोना मामले 29000 के पार, 1754 की मौत
Corona case crosses 42000 in gujarat
Corona case crosses 29000 in Gujarat
Corona case crosses 29000 in Gujarat

गांधीनगर। गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से 18 और लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा 1754 हो गया है तथा इसके 577 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 29578 पर पहुंच गयी है।

इस दौरान 410 लोगों के ठीक होने से अस्पतालों से अब तक छुट्टी पाने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 21506 हो चुका है।
आज 12 मौतें अहमदाबाद, तीन सूरत,दो गांधीनगर और एक सुरेंद्रनगर में हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार राज्य मे पिछले 24 घंटे में जिन लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है उनमें से 216 अहमदाबाद, 51 वडोदरा और 46 सूरत के हैं। अब सक्रिय मामले 6318 हैं जिनमें से 66 वेंटिलेटर यानी जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।

अब तक कुल 345278 लोगों की जांच की गयी है जबकि 229768 लोग क्वारंटीन में हैं।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार आज के नये मामलों में सर्वाधिक प्रभावित अहमदाबाद के 238 वडोदरा के 44 और सूरत के 164 हैं। राज्य के सभी 33 जिले कोरोना प्रभावित हैं। पिछले कुछ दिनों से सूरत में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

सर्वाधिक 19829 मामले और 1390 मौतें अहमदाबाद में दर्ज की गयी हैं जहां 15101 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है। सूरत में 3842 मामले, 142 मौतें तथा 2593 स्वस्थ हुए हैं। वडोदरा में 1995 मामले, 47 मौतें और 1387 स्वस्थ हुए हैं। ज्ञातव्य है कि राज्य में पहले दो मामले 19 मार्च को राजकोट और सूरत में मिले थे। पहली मौत सूरत में 22 मार्च को दर्ज हुई थी।

अन्य स्थानों में गांधीनगर में 27, पंचमहाल, अरावल्ली में 15-15, भावनगर, आणंद, पाटन में 13-13, महेसाणा में 11-11, बनासकांठा में आठ, साबरकांठा आठ, भरूच में छह, कच्छ, राजकोट, खेड़ा, अमरेली, सुरेन्द्रनगर में पांच-पांच, जामनगर में चार, वलसाड, में तीन, पोरबंदर, महीसागर, बोटाद, छोटा उदेपुर में दो-दो तथा जूनागढ़, नवसारी, मोरबी, देवभूमि द्वारका ,गिर सोमनाथ और अन्य राज्य में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।