गांधीनगर। गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से 17 और लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा 1979 हो गया है तथा इसके 778 नये मामले सामने आये हैं, जो अब तक किसी एक दिन के लिए सर्वाधिक हैं और इससे संक्रमितों की कुल संख्या 37638 पर पहुंच गयी है।
इससे पहले के छह दिनों में क्रमश: 735, 725, 712, 687, 681 और 675 नये मामले आये थे और आज लगातार सातवें दिन इसमें बढ़ोत्तरी ही दर्ज की गयी है। आज नये मामलों के मामले में हीरा एवं कपड़ा उद्योग के विश्वविख्यात केंद्र सूरत ने लगातार चौथी बार और कुल मिला कर छठी बार सर्वाधिक प्रभावित अहमदाबाद को पीछे छोड़ दिया। पिछले कुछ दिनों से इस दक्षिणी जिले में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जबकि अहमदाबाद में इनकी संख्या कुछ कम हो रही है।
पिछले 24 घंटे में 421 और लोगों के ठीक होने से अस्पतालों से अब तक छुट्टी पाने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 26744 हो चुका है।
आज पांच मौतें अहमदाबाद, तीन सूरत, दो जामनगर और एक-एक देवभूमी द्वारका, बनासकांठा, मोरबी, पाटण,खेडा, राजकोट और गांधीनगर में हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार राज्य मे पिछले 24 घंटे में जिन लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है उनमें से 124 अहमदाबाद, 42 वडोदरा और 76 सूरत के हैं। अब सक्रिय मामले 8913 हैं जिनमें से 61 वेंटिलेटर यानी जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।
अब तक कुल 425830 लोगों की जांच की गयी है जबकि 277064 लोग क्वारंटीन में हैं।