चेन्नई। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 1989 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शनिवार को 42000 के पार पहुंच गयी तथा 30 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 400 के करीब पहुंच गयी।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42687 हो गयी है तथा कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 397 पहुंच गयी।
सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 1362 और लोगों के स्वस्थ होेने से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 23409 हो गयी है। राहत की बात यह है कि संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 54.60 फीसदी है। राज्य में फिलहाल 18881 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
गौरतलब है कि कोरोना से गंभीर रूप से प्रभावित दक्षिण भारतीय राज्य का महाराष्ट्र के बाद दूसरा स्थान है।