Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
विश्व में तीसरे स्थान पर पहुंचा भारत, कोरोना रिकवरी दर 60 फीसदी से अधिक - Sabguru News
होम Breaking विश्व में तीसरे स्थान पर पहुंचा भारत, कोरोना रिकवरी दर 60 फीसदी से अधिक

विश्व में तीसरे स्थान पर पहुंचा भारत, कोरोना रिकवरी दर 60 फीसदी से अधिक

0
विश्व में तीसरे स्थान पर पहुंचा भारत, कोरोना रिकवरी दर 60 फीसदी से अधिक
51911 deaths and 2702743 lakh infected with corona in india
Corona case crosses 6.87 lakh in india
Corona case crosses 6.87 lakh in india

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 6.95 लाख के आंकड़े को पार करने के साथ ही रविवार को भारत ने संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में तीसरे स्थान पर मौजूद रूस को पीछे छोड़ दिया लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 60 फीसदी के पार पहुंच गई है।

देश में आज मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 60.82 फीसदी पहुंच गई जबकि मृत्यु दर महज 2.83 प्रतिशत रही। शनिवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 60.81 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.88 प्रतिशत रही। शुक्रवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 60.71 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.85 प्रतिशत रही।

गुरुवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 59.89 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.92 प्रतिशत रही। बुधवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 59.49 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.95 प्रतिशत रही। मंगलवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 59.24 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.97 प्रतिशत थी। सोमवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 58.54 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर जबकि मृत्यु दर महज 2.98 प्रतिशत रही। पिछले एक सप्ताह में मरीजों के स्वस्थ होने की दर में करीब तीन फीसदी का इजाफा हुआ है।

‘कोविड19इंडियाडॉटओआरजी’ के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 695396 मामलों की आज रात तक पुष्टि हो चुकी है जबकि सुबह यह संख्या 673165 थी। अब तक कुल 423001 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 19692 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। अन्य 252633 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। वहीं रूस में अब तक कोरोना वायरस संक्रमितों के कुल 681251 मामले सामने आए हैं तथा 10161 लोगों की मौत हुई है।

इन आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि सक्रिय मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या 1.70 लाख से अधिक है। इससे यह भी साफ है कि देश में अब तक कोरोना वायरस के जितने मरीज आए हैं, उनमें से आधे से अधिक पूरी तरह बीमारी से निजात पा चुके हैं। समय पर कोरोना के संदिग्ध मामलों की जांच और उनका सही तरीके से इलाज की अहम भूमिका रही।

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 248934 नमूनों की जांच की गई जिससे अब तक जांच किये गये नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 9789066 हो गई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान देश में कोविड-19 की जांच करने वाली लैब की संख्या बढ़कर 1100 हो गई है।

गौरतलब है कि संक्रमण के मामले में अमेरिका पहले और ब्राजील दूसरे स्थान पर है। अमरीका 28,41,124 कोरोना संक्रमण के मामलों में पहले स्थान पर है जबकि 15,77,004 संक्रमित मामलों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है।

कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में संंक्रमण के 6,555 नए मामले दर्ज किए गए और 151 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या दो लाख के आंकड़े को पार कर 2,06,619 और मृतकों की संख्या बढ़कर 8822 हो गई है और राज्य में अब तक 1,11,740 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंचे तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या पहले ही एक लाख के पार हो गई है, पिछले 24 घंटों में संक्रमितों की संख्या 4150 बढ़कर 1,11,151 पर पहुंच गई है और इसी अवधि में 60 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 1510 हो गई है। राज्य में 62,778 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी ने कहर बरपा रखा है और यहां संक्रमितों की संख्या एक लाख के करीब हो गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2244 नए मामलों से कुल संक्रमित 99,444 हो गए। इस दौरान 63 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3067 हो गई है। राजधानी में अब तक 71,339 मरीज रोगमुक्त हुए हैं, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

देश का पश्चिमी राज्य गुजरात कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या मामले में चौथे स्थान पर है, लेकिन मृतकों की संख्या के मामले में यह महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद तीसरे स्थान पर है। गुजरात में अब तक 36,123 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 1,944 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 25,900 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के अब तक 27,707 मामले सामने आए हैं तथा इस वायरस से 785 लोगों की मौत हुई है जबकि 18,761 मरीज स्वस्थ हो गए है। पश्चिम बंगाल में 22,126 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 757 लोगों की मौत हुई है और अब तक 14,711 लोग स्वस्थ हुए हैं।

दक्षिण भारतीय राज्यों में तेलंगाना में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है यहां संक्रमितों की संख्या 22,312 हो गयी है, 288 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 11,537 लोग बीमारी से ठीक हो चुके है। कर्नाटक में 23,474 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 372 लोगों की इससे मौत हुई है।

राजस्थान में भी कोरोना का प्रकोप जोरों पर है और यहां संक्रमितों की संख्या 20,164 हो गई है और अब तक 456 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15,928 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं।
आंध्र प्रदेश में 18,697 लोग संक्रमित हुए हैं तथा मरने वालों की संख्या 232 हो गई है। हरियाणा में 17005 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 265 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है।

इस महामारी से मध्य प्रदेश में 608, पंजाब में 164, जम्मू-कश्मीर में 132, बिहार में 90, उत्तराखंड में 42, ओडिशा में 46, केरल में 26, झारखंड में 18, छत्तीसगढ़ में 14, असम में 14, पुड्डुचेरी में 14, हिमाचल प्रदेश में 10, चंडीगढ़ और गोवा में छह-छह, त्रिपुरा, लद्दाख और मेघालय में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।