Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में कोरोना के मामले 7.18 लाख के पार, रिकवरी दर 61 फीसदी से अधिक - Sabguru News
होम Breaking देश में कोरोना के मामले 7.18 लाख के पार, रिकवरी दर 61 फीसदी से अधिक

देश में कोरोना के मामले 7.18 लाख के पार, रिकवरी दर 61 फीसदी से अधिक

0
देश में कोरोना के मामले 7.18 लाख के पार, रिकवरी दर 61 फीसदी से अधिक
523367 deaths and 2767274 lakh infected with corona in india
Corona case crosses 7.18 lakh in india
Corona case crosses 7.18 lakh in india

नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामले 7.18 लाख के आंकड़े को पार करने के साथ ही भारत ने पूरे विश्व में संक्रमण के सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में सोमवार को भी तीसरे स्थान पर मौजूदगी को बरकरार रखा लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 61 फीसदी के पार पहुंच गयी है।

देश में आज मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 61.16 फीसदी पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर महज 2.81 प्रतिशत रही। रविवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 60.82 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.83 प्रतिशत रही। शनिवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 60.81 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.88 प्रतिशत रही। शुक्रवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 60.71 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.85 प्रतिशत रही। गुरुवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 59.89 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.92 प्रतिशत रही। बुधवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 59.49 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.95 प्रतिशत रही। मंगलवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 59.24 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.97 प्रतिशत थी।

पिछले एक सप्ताह में मरीजों के स्वस्थ होने की दर में करीब दो फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है।

कोविड19 इंडियाडॉटओआरजी के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 718872 मामलों की आज रात तक पुष्टि हो चुकी है जबकि सुबह यह संख्या 697413 थी। अब तक कुल 439716 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 20171 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। अन्य 258902 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

इन आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि सक्रिय मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या 1.80 लाख से अधिक है। इससे यह भी साफ है कि देश में अब तक कोरोना वायरस के जितने मरीज आये हैं, उनमें से आधे से अधिक पूरी तरह बीमारी से निजात पा चुके हैं। समय पर कोरोना के संदिग्ध मामलों की जांच और उनका सही तरीके से इलाज की अहम भूमिका रही।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज बताया कि देश में कोरोना जांच की संख्या एक करोड़ के पार पहुंच गयी है।

कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए जांच सुविधा उपलब्ध कराने वाली लैब की संख्या भी लगातार बढ़कर 1105 हो गयी है।

गौरतलब है कि संक्रमण के मामले में अमेरिका पहले और ब्राजील दूसरे स्थान पर है जबकि भारत रूस को रविवार को पीछे छोड़ तीसरे स्थान पर आ गया है। अमेरिका 2897613 कोरोना संक्रमण मामलों के साथ पहले स्थान पर है जबकि 1603055 संक्रमित मामलों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है। चौथे स्थान पर स्थित रूस में अब तक कोरोना वायरस संक्रमितों के कुल 687862 मामले सामने आये हैं तथा 10296 लोगों की मौत हुयी है।