चेन्नई। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के अब तक के सर्वाधिक 3509 मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 70000 के पार हो गयी तथा इस दौरान 45 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 911 पर पहुंच गया।
राज्य में कोरोना वायरस फैलने के बाद से अब तक पहली बार कोरोना मामले 3000 को पार हुए हैं। राज्य में संक्रमितों की संख्या अब 70977 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक अब तक राज्य के 88 सरकारी एवं निजी प्रयोगशालाओं में 1008974 नमूनों की कोरोना वायरस की जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 32543 नमूनों की जांच की गयी।
बुलेटिन के मुताबिक इस दौरान 2236 मरीजों के रोगमुक्त होने के बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर करीब 40000 हो गयी है।
फिलहाल राज्य में 30064 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
राहत की बात यह है कि राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 56.35 फीसदी पहुंच गयी है जबकि मृत्यु दर महज 1.28 प्रतिशत है।
राजधानी चेन्नई संक्रमण के मामले में अभी भी शीर्ष पर बना हुआ है। राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 47650 हो गयी है।