नई दिल्ली। कोरोना का प्रकोप झेल रही राजधानी में गुरुवार को राहत की बात यह रही कि नये मरीजों की संख्या में ठीक होने वालों की अधिक रही जबकि निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में बढ़ोतरी ने चिंता बढ़ा दी।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज जारी आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2373 नये मामलों से कुल संक्रमित 92 हजार 175 हो गए। गत दिवस मामले 2199 थे। इस दौरान निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 33 बढ़कर 445 हो गई।
कोरोना से इस दौरान 61 और मरीजों की मौत से मरनेवालों की कुल संख्या 2864 हो गई।
दिल्ली में 23 जून को 3947 एक दिन के सर्वाधिक मामले आए थे।पिछले 24 घंटों में राहत की बात यह रही कि नये मामल़ों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही। इस दौरान 3015 मरीज ठीक हुए और कुल 63008 संक्रमित कोरोना को शिकस्त दे चुके हैं।
आज सक्रिय मामल़ों की संख्या कल के 27007 से घटकर 26304 रह गई।
कोरोना जांच में पिछले कुछ दिनों में आई तेजी से कुल जांच का आंकड़ा 572530 पर पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 20832 जांच की गई। इसमें आरटीपीसीआर जांच 10978 और रैपिड एंटीजेन जांच 9844 थी। दिल्ली में दस लाख की जनसंख्या पर जांच का औसत भी बढ़कर 30133 हो गया।
दिल्ली में कुल कोरोना बेड्स 15243 हैं जिसमें से 5747 पर मरीज हैं जबकि 9496 खाली हैं। होम आइसाेलेशन में 16129 मरीज हैं।