नई दिल्ली। कोरोना का प्रकोप झेल रही राजधानी के लिए शनिवार को राहत की बात यह रही कि नए मरीजों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही और निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या भी घटकर 430 रह गई।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2505 नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 97,200 हो गयी। इस दौरान राहत की बात यह रही कि नये मामल़ों की तुलना में कोरोना को शिकस्त देने वालों की संख्या अधिक 2632 रही और अब तक 68 हजार 256 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इसी अवधि में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 445 से घटकर 430 रह गई।
कोरोना से इस दौरान मृतकों की संख्या में 81 की बढ़ोतरी हुई और मरनेवालों की कुल संख्या 3004 को पार कर गई। सरकार का कहना है कि पिछले 24 घंटों में 55 मरीजों की मौत हुई जबकि 26 पहले की थी जिनकी रिपोर्ट बाद में मिली है।
दिल्ली में 23 जून को 3947 एक दिन के सर्वाधिक मामले आए थे। आज सक्रिय मामल़ों की संख्या कल के 25940 है। कोरोना जांच में पिछले कुछ दिनों में आई तेजी से कुल जांच का आंकड़ा 620368 पर पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 23673 जांच की गई। इसमें आरटीपीसीआर जांच 9925 और रैपिड एंटीजेन जांच 13748 थी। कल रिकार्ड 24165 जांच की गई थी। दिल्ली में दस लाख की जनसंख्या पर जांच का औसत भी बढ़कर 32650 हो गया।
दिल्ली में कुल कोरोना बेड्स 15283 हैं जिसमें से 5522 पर मरीज हैं जबकि 9761 खाली हैं। होम आइशोलेशन 16004 मरीज हैं।