भोपाल। मध्यप्रदेश में 191 नए मरीज मिलने के साथ ही इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14297 तक पहुंच गयी, जिसमें से 265 नए मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक 11049 ठीक हो चुके हैं। हालाकि इस बीमारी से अब तक 593 मरीजों ने अपनी जान भी गंवायी है।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में 191 नए मरीज मिले हैं, जिसमें सबसे अधिक भोपाल में 49, इंदौर में 23, ग्वालियर में 18, जबलपुर में 11, सागर में 10 तथा भिंड में 10 मरीज मिले हैं। इसके अलावा उज्जैन में 1, मुरैना में 2, नीमच में 1, बुरहानपुर में 1, खंडवा में 2, खरगोन में 2, देवास में 5 और रतलाम में 3 मरीज मिले हैं।
इसी प्रकार, मंदसौर में 6, बड़वानी में 1, रायसेन में 1, राजगढ़ में 2, श्योपुर में 1, बैतूल में 2, छिंदवाड़ा में 2, श्योपुर में 1, रीवा में 1, विदिशा में 2, टीकमगढ़ में 3, दमोह में 1, सतना में 2, हरदा में 8, शिवपुरी में 2, बालाघाट में 4, डिंडोरी में 1, शहड़ोल में 2, सीहोर में 5, सीधी में 1, गुना में 2, सिंगरौली में 2, झाबुआ में 1 मरीज मिलें हैं। इसके अलावा चार नई मौतें हुयी, जिसमें इंदौर में 2, भोपाल में 1, और हरदा में 1 है।
राज्य में कुल संक्रमित 14297 मरीज में 11049 के पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद 2655 मरीज ही प्रदेश भर के विभिन्न अस्पताल में उपचाररत भर्ती हैं।