चेन्नई। तमिलनाडु में कोरोना वायरस (कोविड-19) का मामला रूकने का नाम नहीं ले रहा है तथा 1843 रिकॉर्ड नये मामले सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमितों की संख्या 46000 के पार पहुंच गयी।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में संक्रमितों की संख्या 46504 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 44 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 479 हो गयी है।
सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 797 और मरीज ठीक हुए हैं और इसके बाद ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 25344 हो गयी है। राज्य में फिलहाल 20681 सक्रिय मामले हैं।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों में तमिलनाडु देश में दूसरे नंबर पर है। राज्य में रविवार को 1974 नये मामले सामने आये थे।
इसबीच तमिलनाडु में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में व्यापक बढ़ोतरी को देखते हुए राजधानी चेन्नई तथा इससे सटे तीन जिलों में 19 से 30 जून तक कड़े प्रतिबंधों के साथ पूर्ण लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया गया है।
मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने सोमवार को इस आशय की घोषणा की। उन्होंने कोरोना संक्रमण पर राज्य मंत्रिमंडल तथा तथा विशेषज्ञ चिकित्सा पैनल के साथ समीक्षा बैठक के बाद लाॅकडाउन में सख्ती बरतने का फैसला किया।
उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, इन बैठकों में चर्चा के आधार पर कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत 19 जून को तड़के से 30 जून की मध्य रात्रि तक 12 दिनों का सख्त लॉकडाउन लागू होगा।