![इंदौर जिले में कोरोना के मामले 4500 पार, 211 मौत इंदौर जिले में कोरोना के मामले 4500 पार, 211 मौत](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2020/04/39-in-indore.jpg)
![Corona cases crosses 4500 in Indore district](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2020/04/39-in-indore-300x200.jpg)
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के 46 नये मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4507 तक जा पहुंची है। हालाकि इनमें से 3344 व्यक्ति अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी(सीएमएचओ) डॉ प्रवीण जड़िया ने कल देर रात बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक जांचे 77462 सैम्पलों में 4507 संक्रमित पाये गये हैं। वहीं कल जांचे गये 1493 सैम्पलों में से 46 संक्रमित पाये गये हैं।
सीएमएचओ ने बताया कि कल चार पुरुषों की आधिकारिक रूप से मौत दर्ज किये जाने के बाद अब तक 211 संक्रमित रोगियों की मौत दर्ज की जा चुकी है।
दूसरी तरफ राहत की खबर है कि अब तक 3344 संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। अब अस्पताल में उपचारररत रोगियों की संख्या 952 है। वहीं संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से भी अब तक 4390 संदेहियों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दी जा चुकी है।