जयपुर। राजस्थान में कोरोना के गुरुवार को नए मामले बढ़कर 135 पहुंच गए। चिकित्सा विभाग के अनुसार प्रदेश में गत चौबीस घंटों में कोरोना के 33 नए मामले बढ़ गए।
इनमें सर्वाधिक 48 मामले जयपुर में सामने आए जबकि बीकानेर में 16, जोधपुर में 13, अजमेर में 11, दौसा में 10, उदयपुर में सात, अलवर में नौ, नागौर एवं भीलवाड़ा में चार-चार, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ एवं टोंक में दो-दो तथा बारां, चित्तौड़गढ़, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, राजसमंद एवं सिरोही में एक-एक नया मामला सामने आया।
नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक 12 लाख 87 हजार 554 हो गई। प्रदेश में 97 मरीजों के और स्वस्थ होने से अब तक 12 लाख 77 हजार 242 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। नए मामलों से सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 751 हो गई। इनमें सर्वाधिक 300 सक्रिय मरीज जयपुर जिले में है।
इसके अलावा बीकानेर में 88, जोधपुर में 68, अलवर में 55, अजमेर में 60, उदयपुर में 32 तथा अन्य कई जिलों में इससे कम सक्रिय मरीज हैं जबकि आठ जिलों कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।
प्रदेश में कोरोना से अब तक 9561 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 99 लाख 78 हजार 157 नमूने लिए गए हैं।