गांधीनगर। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दुनिया भर में कोहराम मचाने वाले कोरोना वायरस ‘कोविद-19’ की महामारी का मुकाबला करने और इस रोग के दुष्प्रभावों के चलते हुए नुकसान से जनजीवन को पूर्ववत करने के लिए सहयोग के रूप में मुख्यमंत्री राहत कोष में उदार हाथों से योगदान की सभी नागरिकों से अपील की थी। इस पर श्री सोमनाथ ट्रस्ट की ओर से एक करोड़ रुपए का दान मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया गया है।
रूपाणी ने कहा कि इस राहत कोष में दिया जाने वाला दान आयकर अधिनियम की धारा 80-जी के तहत कर मुक्त है। मुख्यमंत्री राहत कोष में लोग बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं। अब तक करीब 3,500 व्यक्तियों और संस्थाओं ने सेवा भाव से योगदान दिया है। उनके सचिव अश्विनी कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि विशेषकर पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल ने व्यक्तिगत तौर पर एक लाख रुपए का योगदान दिया है।
उसके अलावा केशुभाई पटेल की अध्यक्षता वाले श्री सोमनाथ ट्रस्ट की ओर से एक करोड़ रुपए का दान मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया गया है। इसी तरह कुंडलधाम स्वामीनारायण मंदिर की ओर से 25 लाख, सरदार धाम ट्रस्ट की ओर से 21 लाख और खोडलधाम की ओर से 21 लाख रुपए का दान मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया गया है।