सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर में 15 अप्रैल को रात 10 बजे से 21 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक के लिए कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा।
जिले में कोरोना का संक्रमण को नियंत्रण करने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग ने कल यहाँ जिला अस्पताल का भ्रमण कर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जाएजा लिया और बाद में जिला पंचायत सभागृह में क्राइसिस कमेटी की बैठक ली। इसके बाद उन्होंने जिले में कोरोना कर्फ्यू आज रात 10 बजे से 21 अप्रैल को सुबह 6 बजे तक जिले के नगरी क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यू प्रभावशील रहने की जानकारी दी।
सारंग ने बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा में कहा कि सीहोर जिले में भी कोरोना संक्रमण अपना प्रभाव बनाए हुए है। स्वास्थ्य सुविधाओं की बढ़ोतरी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिले में 100 बिस्तरों का सीसी वार्ड तैयार हो गया है। जिले के लोगों का जिले में ही उपचार किया जाएगा। इस व्यवस्था के लिए 3 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। उन्होंने कहा कि जिले में संक्रमण की कड़ी को तोड़ने की दृष्टि से व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों की मांग के बाद यह निर्णय लिया गया है। इस आशय के आदेश जिला दंडाधिकारी द्वारा शीघ्र जारी किए जा रहे हैं।