जींद। हरियाणा के जींद में सामान्य अस्पताल मलेरिया कार्यालय (आईडीएसपी) में बनाए गए कोरोना डाटा एंट्री रूम में शराब की महफिल जमाने के मामले में वरिष्ठ दंत चिकित्सक एवं डिप्टी सीएमओ डा. रमेश पांचाल को सौंप दी गई है।
कोरोना डाटा एंट्री रूम में गत नौ सितंबर रात को वहां डयूटीरत कर्मचारी कथित रूप से शराब की महफिल जमाए हुए थे। इसकी भनक मीडिया तथा पुलिस को लग गई। छापेमारी हुई तो महफिल छोड़कर कर्मचारी भाग खड़े हुए लेकिन बाहर चल रहे मीडिया के कर्मियों के कैमरों में कैद हो गए।
पुलिस ने मौके से शराब की बोतल व अन्य खाने-पीने का सामान बरामद किया था। सीएमओ ने पहले मामले की जांच कोविड-19 के नोडल अधिकारी डा. पालेराम को सौंपी थी लेकिन जब डीसी डा. आदित्य दहिया ने इस पर असंतोष व्यक्त किया और तुरंत प्रभाव से जांच अधिकारी बदलने के आदेश दिए गए। अब जांच वरिष्ठ दंत चिकित्सक एवं डिप्टी सीएमओ डा. रमेश पांचाल को सौंप दी गई है।