अजमेर। कोरोना महामारी के दौरान आपातकालीन व्यवस्था के लिए जिले में विभिन्न भवन तथा चिकित्सक अधिग्रहित किए गए है।
कलक्टर एवं जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के अध्यक्ष विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान आपातकालीन उपयोग के लिए बिजयनगर के बिजयनगर फोर्ट, महावीर भवन मील चौक धर्मशाला, पुष्कर की होटल सिरीन अरावली, होटल पुष्कर रिसोट, पुष्कर फोर्ट, रंगमहल, अवतार रिसोर्ट, होटल ग्रीन हाउस, पुष्कर बाग रिसोर्ट एवं सावित्री रिसोर्ट, ब्यावर के महावीर भवन, राजमहल रेस्टोरेंट, जैन जवाहर भवन, लाज हवेली एवं वस्त्र व्यापार धर्मशाला चंपानगर को अधिग्रहित किया गया है। ये भवन संबंधित प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को सुपुर्द किए जाएंगे।
ब्यावर के तीन चिकित्सालय 76 डाक्टर अधिग्रहित
कोरोना महामारी के दौरान आपात स्थिति के लिए ब्यावर के पार्श्वनाथ हास्पिटल, आनन्द हास्पिटल एवं जय क्लिीनिक को अधिग्रहित किया गया है। कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि ये चिकित्सालय समस्त भौतिक एवं मानवीय संसाधनों सहित प्रमुख चिकित्सा अधिकारी राजकीय चिकित्सालय को सुपुर्द किए जाएंगे। इसी तरह ब्यावर उपखण्ड क्षेत्र के 76 चिकित्सकों को अधिग्रहित किया गया है। अधिग्रहित चिकित्सक प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ब्यावर के चिकित्सा अधिकारी के निर्देशानुसार कार्य करेंगे।
आवश्यक चिकित्सकीय सामग्री खरीद सकेंगे चिकित्सालय
कोरोना महामारी से बचाव के लिए जिले के जवाहर लाल मेडिकल कॉलेज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अपनी आवश्यकतानुसार चिकित्सीय सामग्री एवं उपकरण खरीद सकेंगे।
कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि कोरोना को महामारी घोषित करने के उपरान्त चिकित्सालय संबंधित मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी में उपलब्ध राशि से अविलम्ब आवश्यकतानुसार चिकित्सकीय सामग्री एवं उपकरण खरीद सकेंगे। चिकित्सालय के ज्यूरीस्डिक्शन में आवश्यक सामग्री उपलब्ध न होने अथवा एमआरएस में राशि का अभाव होने पर नोडल अधिकारी क्वारेन्टिन को अवगत कराना होगा।