जयपुर। राजस्थान में 230 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही इसकी संख्या बढकर आज 12068 हो गई वहीं सात और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 272 पहुंच गई है।
चिकित्सा विभाग द्वारा आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक सिरोही में 47, सीकर में 24, जयपुर में 29, झुंझुनूं, अजमेर एवं धौलपुर में 10.10, अलवर में 32, श्रीगंगानगर में सात, बीकानेर, डूंगरपुर, जैसलमेर, नागौर, टोंक, उदयपुर में दो-दो, बाडमेर, भरतपुर, भीलवाडा, दौसा, करौली, राजसमंद में एक-एक नया कोरोना संक्रमित सामने आया है।
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 404, अलवर में 247, बांसवाडा में 90, बारां में 62, बाडमेर में 117, भरतपुर में 898, भीलवाडा में 186, बीकानेर में 121, बूंदी में नौ, चित्तौडगढ में 199, चूरू में 180, दौसा 76, धौलपुर में 96, डूंगरपुर में 385, श्रीगंगानगर में 19, हनुमानगढ में 34, जयपुर में 2478, जैसलमेर में 79, जालोर में 185, झालावाड 340, झुंझुनूं में 202, जोधपुर में 2076, करौली में 36, कोटा में 541, नागौर में 527, पाली में 687, प्रतापगढ में 14, राजसमंद 166, सवाई माधोपुर में 54, सीकर में 348, सिरोही 266, टोंक में 178, उदयपुर में 597 संक्रमित मरीज सामने आए हैं।
विभाग के अनुसार अब तक पांच लाख 71 हजार 543 सैंपल लिए गए जिसमें से 12068, पाॅजिटिव पांच लाख 56 हजार 040 नेगेटिव तथा 3435 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। इसके अलावा राज्य में एक्टिव की 2785 संख्या है।