जयपुर। राजस्थान में 76 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही इसकी संख्या बढकर आज 7376 पहुंच गई।
चिकित्सा विभाग की ओर से सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 16 करोना संक्रमित मरीज सामने आए। इसके अलावा उदयपुर में 13, झालावाड में 12, राजसमंद में 11, झुंझुनूं में पांच, बीकानेर में पांच, कोटा में चार, नागौर में चार, पाली में तीन, धौलपुर में दो, भरतपुर में एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है। इस जानलेवा विषाणु से अब तक राज्य में 167 लोगों की मौत हो गई है।
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 307, अलवर में 51, बांसवाडा में 85, बारां में पांच, बाडमेर में 87, भरतपुर में 142 भीलवाडा में 118, बीकानेर में 83, चित्तौडगढ में 170, चूरू में 85, दौसा 44, धौलपुर में 43, डूंगरपुर में 319, गंगानगर में एक, हनुमानगढ में 14, जयपुर में 1844, जैसलमेर में 68, जालोर में 154 झालावाड 71, झुंझुनूं में 96, जोधपुर में 1271, बीएसएफ 48, करौली में 10, कोटा में 390, नागौर में 395, पाली में 340, प्रतापगढ में 12, राजसमंद 126, सवाई माधोपुर में 18, सीकर में 126, सिरोही 112, टोंक में 159, उदयपुर में 505 संक्रमित मरीज सामने आए हैं।
विभाग के अनुसार अब तक तीन लाख 27 हजार 836 सैंपल लिए जिसमें से 7376, पाॅजिटिव तीन लाख 18 हजार 146 नेगेटिव तथा 2314 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। इसके अलावा राज्य में कुल एक्टिव केस 3137 हैं।
सीकर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 145 पहुंची
सीकर जिले में आज कोरोना के 19 नये मामले सामने आने से इनकी संख्या बढ़कर 145 पहुंच गई। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा अजय चौधरी ने बताया कि सीकर शहर में 13 नये मामले सामने आये हैं वहीं जिले के रामगढ़ सेठान में चार तथा फतहपुर कस्बे एवं कूंदन के रशीदपुरा में एक-एक कोरोना का नया मामला सामने आया हैं। इससे जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 145 हो गई। जिले में अब तक 21 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है।
झुंझुनूंं जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढकर 96 पहुंची
झुंझुनूं जिले के आज पांच नए मामले सामने आने से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 96 पहुंच गई हैं। राजकीय बीडीके अस्पताल के प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ शुभकरण कालेर ने बताया कि जिले के चिड़ावा ब्लॉक के चनाना गांव का बीस वर्षीय एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह मुंबई से आया था।
इसी तरह बुहाना ब्लॉक के थली गांव का 21 वर्षीय युवक दिल्ली से आया था उसकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है। झुंझुनूं शहर के वार्ड नंबर 29 निवासी 47 वर्षीय व्यक्ति में भी कोरोना पाया गया है। यह भी मुंबई से आया था तथा झुंझुनू उपखंड क्षेत्र के देरवाला गांव का 23 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव मिला है जो मुंबई से आया था।
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ छोटे लाल गुर्जर ने बताया कि झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ ब्लॉक के बलरिया गांव का 33 वर्षीय एक युवक जयपुर में कोरोना का मरीज निकला है जो 13 दिन पूर्व गांव से जयपुर गया था। इस युवक के गाल ब्लैडर में पथरी होने पर जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुआ था।
इसकी सूचना मिलने के बाद गांव में स्क्रीनिंग व सैंपलिंग करवाई जा रही है तथा चिकित्सा विभाग की टीम पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। जयपुर से सूचना मिलते ही सभी टीमों को बलरिया गांव के लिए रवाना कर दिया गया है।
डा कालेर ने बताया कि जिला जेल में चार कोरोना मामले सामने आने के बाद बंदियों और जेल कर्मचारियों के 74 सैंपल लिए गए थे वह सभी नेगेटिव आ गए हैं। जिले में अब तक कोरोना के 86 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 52 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि इनमें 47 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।