अजमेर। जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जागरूकता एवं घर -घर सर्वे का कार्य किया जाएगा।
कलक्टर विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में इस संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षकों द्वारा घर -घर जाकर कोरोना संक्रमण संबंधी जानकारी एकत्र की जाएगी। जिसका पर्यवेक्षण 5 सदस्य दल जिसमें पटवारी, ग्राम सेवक, कृषि पर्यवेक्षक, ग्राम रोजगार सहायक तथा कनिष्ठ लिपिक होंगे।
समस्त जानकारी एकत्र कर पंचायत प्रसार अधिकारी के माध्यम से विकास अधिकारी को दी जाएगी जो संबंधित विकास अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में केवल शिक्षक घर-घर जाकर सर्वे का कार्य सम्पादित करेंगे।
कलक्टर ने यह सर्वे एवं जागरूकता का कार्य सर्वप्रथम जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों जवाजा, बिजयनगर, मसूदा, भिनाय, केकड़ी एवं सावर से शुरू करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि पंचायत के गांवों में विकास अधिकारी के माध्यम से लाउड स्पीकर द्वारा कोरोना संक्रमण रोकने संबंधी जागरूकता का प्रसारण किया जाएगा तथा घर -घर इस संबंध में प्रचार सामग्री का वितरण भी होगा।
जिले में जिला मुख्यालय, चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं विकास अधिकारी के कार्यालयों में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिए गए है। जहां पर कोरोना रोग से संबंधित कोई भी जानकारी दी जा सकेगी। जिसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट कलेक्ट्रेट कार्यालय को भिजवानी होगी।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड़़ ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास अधिकारी अपने अपने सरपंचों से बात कर ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे तथा जन सहयोग से काढ़ा बनाकर घर घर वितरित भी कराएंगे।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सर्वे के दौरान दस प्रश्नों की एक प्रश्नावली का प्रपत्र भी तैयार करेंगे। जिसमें परिवार में सदस्यों की संख्या, परिवार के किन सदस्यों ने पिछले 15 दिनों में कहीं बाहर की यात्रा की है, उक्त यात्रा का गंतव्य स्थान एवं यात्रा अवधि, परिवार में सर्दी, जुकाम, खांसी एवं बुखार इत्यादि के लक्षण वाले सदस्यों की संख्या, उक्त सदस्यों का नाम, उम्र एवं अन्य विवरण, उक्त लक्षणो ंसे पीड़ित सदस्य कब से प्रभावित है, घर से बाहर से आए व्यक्तियों की जानकारी आगमन स्थल व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, घर में आए बाहर से आए व्यक्ति दोस्त या रिश्तेदार कब से ठहरे हुए है, यदि बाहर से आए व्यक्ति को सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम है तो कब से है।
बैठक में एडीए के आयुक्त गौरव अग्रवाल, अतिरिक्त कलक्टर कैलाश चंद शर्मा, हीरालाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी अर्तिका शुक्ला, स्वायत शासन विभाग की उप निदेशक डॉ. अनुपमा टेलर, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक अजय गुप्ता सहित समस्त विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।