नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में वृद्धि जारी है और पिछले 24 घंटों के दौरान 1,118 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या शनिवार को बढ़कर 1.36 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 89 फीसदी से अधिक हो गयी है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 26 और लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 3989 हो गया है।
राजधानी के लिये राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस दौरान 1201 लोगों के संक्रमण से निजात पाने के बाद स्वस्थ लोगों की संख्या बढ़कर 1201 हो गयी है। यानी रिकवरी दर बढ़कर 89.33 फीसदी हो गयी जो शुक्रवार को 89.18 प्रतिशत रही थी।
राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या अब 10,596 रह गई है जो शुक्रवार को 10,705 थी।
गौरतलब है कि सोमवार को दिल्ली में 20 जुलाई के बाद कोरोना के मामले फिर एक हजार से कम आए। बीस जुलाई को 54 दिन बाद पहली बार एक हजार से कम 957 मामले आए थे।