कोरोना वायरस कब और कहां से शुरू हुआ आप सभी लोगों के मन में यह अच्छा होगी कि आपको यह पता चल सके कि आखिर या वायरस कहां से और कैसे शुरू हुआ तो आपको बता दें इसके बारे में अभी तक दो बातें सामने आई हैं पहली है कि चाइना में साइंटिस्ट चमकादड़ो पर किसी प्रकार का एक्सपेरिमेंट कर रहे थे जिस दौरान किसी चमगादड़ ने किसी साइंटिस्ट पर हमला कर दिया और उस हमले के दौरान साइंटिस्ट के खून में एक वायरस पैदा हुआ जिसे कोरोनावायरस कहा गया।
लेकिन अभी यह बात भी सामने आई है कि चाइना ने अपने इस घिनौने काम को छुपाने के लिए यह कहानी रची थी इसके चलते यह बात भी सामने आई है कि यह किसी जानवर से नहीं फैला है चाइना ने दुनिया भर में तबाही मचाने के लिए इस वायरस को इजाद किया लेकिन किसी गलती से यह वायरस पहले ही उन लोगों में ही फैल गया इस वजह से सबसे पहले यह वायरस चाइना में शुरू हुआ उसके बाद धीरे-धीरे करके पूरी दुनिया को अपने काबू में करने लगा।