अजमेर। राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने आज कहा कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, लिहाजा सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है।
डॉ. शर्मा ने आज कहा कि कोरोना वैक्सीन लग चुकने के बावजूद कोरोना होने की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सकों के अनुसार कोरोना को सावधानी से ही हराया जा सकता है।
डॉ. शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार ने बेहतरीन कोरोना प्रबंधन किया है और अथक मेहनत करके राज्य की जनता को इस महामारी से बचाने में सफल रहे हैं। अथक मेहनत का ही परिणाम है कि राजस्थान की रिकवरी दर और मृत्यु दर पूरे देश में उदाहरण है। उन्होंने कहा कि राज्य में टीकाकरण का काम अच्छे तरीके से चल रहा है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश प्रदेश में एकबार फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले चिंता का विषय है लेकिन इससे घबराने की जरुरत नहीं है। राज्य सरकार ने अहम निर्णय लेकर हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैंड पर अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की सघन स्कैनिंग की व्यवस्था पुनः शुरू की है। सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए कटिबद्ध है और मुख्यमंत्री गहलोत के नेतृत्व में हम प्रदेश में कोरोना को हराने में काफी हद तक सफल रहे हैं और आगे भी रहेंगे।