अजमेर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण को रोकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए अग्रवाल समाज अजमेर की ओर से आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित होम्योपैथी की दवा आर्सेनिक अल्बम 30 का निःशुल्क वितरण बुधवार से शुरू किया गया।
समाज अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि जयपुर की प्रसिद्ध होम्योपैथी डॉ अंशु अग्रवाल (BHMS) एवं समाजसेवी रामबाबू आमेरिया के सौजन्य से अग्रवाल समाज अजमेर को यह दवा निःशुल्क वितरण करने का अवसर मिला है। अजमेर के डॉ सुरेश गर्ग ने भी संस्था को यह दवा उपलब्ध कराई है।
अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज अजमेर की और से अजमेर के विभिन्न क्षेत्रों में 25 दवा वितरण केन्द्र बनाकर बनाकर संस्था पदाधिकारियों को निःशुल्क दवा वितरण की जिम्मेदारी दी गई है तथा यह दवा आमजन के लिए निःशुल्क उपलब्ध है।
दवा वितरण में सहयोगियों की सूची में शैलेन्द्र अग्रवाल, रामनगर (9414280962), प्रवीण अग्रवाल राधाविहार (95302544798), आरएस अग्रवाल वैशालीनगर (9414707726), राधिका अग्रवाल भजनगंज (8955385526), नरेन्द्र बंसल मदार (8209396954), विनय गुप्ता मदार (7727832711), अनिलकुमार मित्तल, आदर्शनगर (9828361773), प्रदीप अग्रवाल रामगंज (9829663408), चंद्रनारायण अग्रवाल बापू नगर (9530208475), अजय गोविल शास्त्री नगर (9929577760), डॉ सुरेश गर्ग पुलिस लाइन चौराहा (9414002566), राजेन्द्र अग्रवाल हरिभाऊ उपाध्याय नगर मुख्य (9414483062), अशोक गोयल पंचशील नगर (9462919566) व श्यामसुंदर अग्रवाल पंचशील (9413040591), सीपी कटारिया पुष्कर रोड़ (9414281050), अमृत कुमार सिंहल रामगंज (9799586820), जवरीलाल बंसल नया बाजार (9829009537), राजकुमार गर्ग कृष्णगंज (7597723185) प्रदीप बंसल एलआईसी कॉलोनी (9414314279), भारत भूषण बंसल लोहागल रोड़ (9829071889), नवलकिशोर गोयल हरिभाऊ उपाध्याय नगर मुख्य (9414482959), केदारनाथ रूपनगढ़िया सागर विहार (9983442700), सूर्यकुमार मित्तल दादाभाई कॉलोनी (9468751990), विनोद अग्रवाल खाइलेंड मार्केट (9414840526) व संदीप बंसल, दौलतबाग के सामने (9829231677) शामिल हैं। उपरोक्त में से सुविधानुसार निःशुल्क दवा प्राप्त की जा सकती है।
यह भी पढें
मुंबई से लौटीं युवतियों का क्वारंटाइन सेंटर में डांस से धमाल, बीयर की डिमांड
कांग्रेस विधायक आदिति सिंह बस पर सियासत को लेकर अपनी ही पार्टी पर बरसीं
अन्य राज्यों से घर लौट रहे लोगों से अपने ही बनाने लगे हैं दूरी
वैश्विक रैंकिंग में पांच पायदान फिसला दिल्ली हवाई अड्डा
अपनी फ्रेंड यूलिया वंतूर को लांच करेंगे सलमान खान