Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 70000 के पार, 2365 की मौत - Sabguru News
होम India City News दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 70000 के पार, 2365 की मौत

दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 70000 के पार, 2365 की मौत

0
दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 70000 के पार, 2365 की मौत
Corona patients cross 70000 in Delhi
Corona patients cross 70000 in Delhi
Corona patients cross 70000 in Delhi

नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना संक्रमण का पिछले 24 घंटों के दौरान प्रकोप जारी रहा और बुधवार को 3788 नये मामलों से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 70 हजार को पार कर गया। मृतकों की संख्या 64 बढ़कर 2365 हो गई।

दिल्ली में गत दिवस अब तक का सबसे भयावह रुप दिखा था और 3947 रिकार्ड मामले आए थे।

बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के आकड़ों में 3788 नये मामल़ों से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 70390 और 64 मरीजों की मौत से मरने वालों की संख्या 2365 पर पहुंच गई।

कोरोना संक्रमण के कुल मामलों में देश में दिल्ली अब महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर है। कल दिल्ली में देश में किसी राज्य के सर्वाधिक मामले थे।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 2124 मरीज ठीक हुए और अब तक 41437 संक्रमित कोरोना को शिकस्त दे चुके हैं।

आज सक्रिय मामल़ों की संख्या 26588 रही।

कोरोना जांच में पिछले कुछ दिनों में आई तेजी से कुल जांच का आंकड़ा 420707 पर पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में अब तक एक दिन में सर्वाधिक 19059 लोगों की कोरोना जांच हुई। दिल्ली में दस लाख की जनसंख्या पर 22152 जांच का औसत है।

कंटेन्मेंट जोन की संख्या 262 से बढ़कर 266 हो गई।

दिल्ली में कुल कोरोना बेड्स 13411 हैं जिसमें से 6203 पर मरीज हैं जबकि 7208 खाली हैं।