चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना संक्रमण के 996 मामले सामने आने के बाद आज कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या पचास हजार के पार चली गई।
स्वास्थ्य विभाग के शाम को जारी बुलेटिन के अनुसार इसीके साथ प्रदेश में आज 11 रिपीट ग्यारह लोगों की मौत हुई है जिससे संक्रमण से मरने वालों की संख्या 578 हो गई है। बुलेटिन के अनुसार 737 मरीजों के ठीक होने के बाद स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 42793 हो गई है यानी रिकवरी रेट 84.03 फीसदी है। इस समय प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों अर्थात सक्रिय मामलों की संख्या 7555 है।
बुलेटिन के अनुसार आज करनाल में तीन, फरीदाबाद और पानीपत से दो-दो, पंचकुला, कुरुक्षेत्र, कैथल और जींद में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है। नये सामने आये मामलों में पंचकुला से 114, गुरुग्राम से 111 और पानीपत से 98 मामले शामिल हैं। ठीक होने वालों में सर्वाधिक 122 फरीदाबाद से हैं जबकि गुड़गांव के 92 और पानीपत के 70 मरीज शामिल हैं।