अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में आज कोरोना संक्रमण के 36 नये मामले सामने आए जिससे पोजिटिव का आंकड़ा 300 पार कर गया।
अलवर जिले के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र भिवाड़ी में अब तक 76 मामले सामने आ चुके हैं और यह हाई रिस्क जोन बनता जा रहा है। आज सुबह जारी रिपोर्ट में चार लोग फिर से संक्रमित हुए हैं। इन मामलों में चार रिपीट हुए हैं।
अलवर जिले के भिवाड़ी पुलिस लाइन थाना के तीन सिपाही संक्रमित हुए हैं। भिवाड़ी पुलिस लाइन में अब तक 18 पुलिसकर्मियों के सैंपल लिये गये जिनमें तीन मामले सामने आए हैं। इसी तरह भिवाडी में भी छह मामले सामने आए हैं। ये पुलिसकर्मी दिल्ली स्थित एयरपोर्ट से आने जाने वाले प्रवासी लोगों के साथ ड्यूटी पर तैनात थे।
इसी तरह आरएसी राजस्थान आर्म्ड कंपनी के 4 जवान और कोरोनावायरस से संक्रमित हैं इससे पहले आठ कोरोना वायरस से पीड़ित पाए गए थे। अलवर शहर में बैंक कॉलोनी में तीन मामले सामने आए हैं। ये सभी एक ही परिवार के है। तसिंग में एक ,लिवारी में एक श्यामपुरा थानागाजी, सहित चार जनों के कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।