Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
corona protection awareness in political leaders india - Sabguru News
होम Delhi जब सांसद कोरोना की वजह से मास्क पहने हुए हैं तो आप भी पहने

जब सांसद कोरोना की वजह से मास्क पहने हुए हैं तो आप भी पहने

0
जब सांसद कोरोना की वजह से मास्क पहने हुए हैं तो आप भी पहने
corona protection awareness in political leaders india
corona protection awareness in political leaders india

नई दिल्ली। बजट सत्र के दौरान कई संसद सदस्य कोरोना वायरस की वजह से संसद की कार्यवाही के दौरान मास्क लगाकर पहुंचे हैं प्रशंसा करनी होगी इन सांसदों की जिन्होंने स्वयं अपने बचाव के साथ देश भर को यह संदेश दिया है कि जब हम कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क लगा सकते हैं तो आप क्यों नहीं ?

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण हर रोज तेजी के साथ फैलता जा रहा है। बस सावधानी बरतने की जरूरत है इसके प्रति जागरूक रहने की। आपने अभी तक अगर मास्क नहीं लगाया है तो देर मत कीजिए फौरन दुकान से या मेडिकल स्टोर से जाकर मास्क खरीद कर पहन डालिए, शर्म छोड़िए। कोरोना वायरस का खौफ अब संसद में भी दिखने लगा है।

गुरुवार को चर्चा के दौरान लोकसभा में एक सांसद मास्क लगाकर आईं और उन्होंने सवाल भी मास्क लगाकर ही पूछा। यहां हम बात कर रहे हैं नवनीत रवि राणा की। वह बुधवार को भी संसद में मास्क लगाकर ही पहुंची थीं। लद्दाख के सांसद भी मास्क लगाकर पहुंचे। बता दें कि कोरोना वायरस के भारत में 29 मामले सामने आ चुके हैं, इसके बाद से लोग सावधानी बरतते हुए मास्क लगा रहे हैं।

संक्रमण से बचने के लिए हाथ धोते समय सैनिटाइजर का करें प्रयोग

कोरोनावायरस ने अब भारत की चिंता बढ़ा दी है, दुकान, अस्पताल, स्कूल, होटल और एयरपोर्ट से लेकर संसद तक लोग वायरस से बचने के लिए मास्क पहनने और हाथों को सैनिटाइज करने जैसे से उपाय कर रहे हैं। संसद परिसर में गुरुवार को कांग्रेस नेता हाथ मिलाने से पहले सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते दिखे। गुलाम नबी आजाद ने जयराम रमेश और विवेक तन्खा को सैनिटाइजर देकर हाथ साफ करने को कहा।

तीनों नेताओं के बीच इस दौरान कोरोना वायरस को लेकर चर्चा हुई। जयराम नरेश ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का जिक्र किया और बताया कि नेतन्याहू ने हाथ मिलाने की बजाय नमस्ते करने पर जोर दिया है। दरअसल, नेतन्याहू ने अपने देश के लोगों से अपील की है कि वे अभिवादन करने के लिए हाथ मिलाने की जगह नमस्ते करें।

स्वास्थ्य मंत्रालय भी इस संक्रमण से बचने के लिए जारी कर रहा है दिशा-निर्देश

अमरवती से सांसद नवनीत कौर राणा लगातार दूसरे दिन मास्क लगाकर संसद पहुंचीं और सदन में अपनी बात रखी। इसके अलावा, राज्यसभा सांसद सुशील कुमार गुप्ता और लद्दाख से जामयांग सेरिंग नामग्याल भी मास्क पहने नजर आए। उन्होंने राज्यसभा सभापति को लिखित में संसद में थर्मल स्कैनर की सुविधा शुरू करने की अपील की। यह सांसदों की जनता का प्रत्येक काे देशवासी लाभ उठाना चाहिए।

लोकसभा में कोरोना वायरस पर चर्चा के दौरान निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने मुझे लगता है स्वास्थ्य मंत्री ने बहुत विस्तार से समझाया है। जो विदेश से लोग आ रहे हैं उन्हें तो हम रोक रहे हैं, लेकिन जो लोग विदेश जाना चाहते हैं उनको नुकसान न हो। उन्होंने कहा कि इस पर कुछ दिनों तक स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजी साथ अमल करना होगा। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने लोकसभा और राज्यसभा में कोरोना वायरस को लेकर बयान दिया।

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार