Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Corona testing lab starts working in sirohi - Sabguru News
होम Latest news सिरोही में कोरोना वायरस टेस्टिंग लैब शु

सिरोही में कोरोना वायरस टेस्टिंग लैब शु

0
सिरोही में कोरोना वायरस टेस्टिंग लैब शु
सिरोही में कोरोना टेस्टिंग लैब का औपचारिक उद्घाटन करते विधायक संयम लोढ़ा और जिला कलेक्टर।
सिरोही में कोरोना टेस्टिंग लैब का औपचारिक उद्घाटन करते विधायक संयम लोढ़ा और जिला कलेक्टर।
सिरोही में कोरोना टेस्टिंग लैब का औपचारिक उद्घाटन करते विधायक संयम लोढ़ा और जिला कलेक्टर।

सिरोही 10 जून। सिरोही विधायक संयम लोढा व जिला कलक्टर सिरोही भगवती प्रसाद के कर कमलों से बुधवार को वीआरडीएल मौलीक्यूलर माइक्रोबायोलाजी लैब का शुभारंभ हुआ।

विधायक लोढा ने बताया कि सिरोही जिले से पहला सैम्पल एस.एम.एस. मूेडिकल काॅलेज जयपुर भेजना पडा तत्पष्चात मेडिकल काॅलेज जोधपुर एवं उदयपुर व पाली भेजे जाते थे जिसे सैम्पल भेजने के साथ-साथ रिपोर्ट आने में समय लगता था, जिससे संक्रमिंत मरीज से संक्रमण फैलने का खतरा भी रहता था। साथ ही रिपोर्ट आने मे देरी से संक्रमित व्यक्ति में डर भी बनास रहता था।
विधायक लोढा ने आम जन की समस्या को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा से सिरोही जिले में लैब की प्रमिशन के लिए बात रखी जिस पर सुबे के संवेदनशील मुख्यमंत्री ने तुरंत हामी भरदी एवं विधायक लोढा ने लगातार जयपुर तक दबाव बनाए रखा, जिस से सिरोही जिले मे आज से राजस्थान में प्रथम जिला लैब प्रारभ हुई।

विधायक लोढा ने बताया कि लैब के चालु होने से समय पर रिपोर्ट मिलेगी। साथ ही आम जन को राहत मिलेगी एवं मेडिकल एण्ड हैल्थ डिपारमेंट की मोनिटरिंग एवं सुपरविजन भी बेहतर कर पाएंगे।
शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग राजस्थान द्वारा 14 मई को छह जिला अस्पताल में कोविड-19 कि जांच सुविधा प्रारंभ किए जाने के लिए माइक्रोबायाॅलोजी लैब कि स्थापना संबंध में स्वीकृति जारी कि गई, जिसमें जिला चिकित्सालय, सिरोही शामिल थां साथ ही लैब के उपकरण एवं अन्य सामग्री उपलब्ध करवाए जाने के लिए एसएन मेडिकल काॅलेज जोधपुर को राशि 138.30 लाख रुपए कि स्वीकृति जारी की गई।

मेडिकल काॅलेज जोधपुर द्वारा लैबोरेटी के उपकरण एवं अन्य सामग्री क्रय किए जाकर माइक्रोबायोलोजी लैब सिरोही को सप्लाई किए गए। नव निर्मित अर्बन पी.एच.सी. सिरोही का रिलोकेशन अधि. अभि. सार्वजनिक निर्माण विभाग सिरोही ने त्वरित निर्माण कर इस भवन को लैब में परिवर्तित किया गया। रिलोकेशन ए.सी. व सिविल आदि कार्यो के लिए विभाग द्वारा 15 लाख स्वीकृत किए गए।

लेबोरेटी के संचालन के लिए चिकित्सकीय एवं तकनिकी कार्मिकों मेडिकल काॅलेज जोधपुर द्वारा प्रशिक्षण दिलवाया गया। वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टि गत माइक्रो-बायोलाॅजी लैब का शीघ्र प्रारंभ किए जाने के लिए चिकित्सा विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, विधुत विभाग, जिला प्रशासन एवं स्थानिय विधायक के अथक प्रयासों से समस्त आवश्यक कार्य अल्प अवधि में पूर्ण करते हुए राजस्थान के जिला अस्पतालों में सर्व प्रथम प्रारंभ करने का लक्ष्य हासिल किया।

बुधवार को माइक्रो – बायोलाॅजी लैब वायरल रिसर्च एवं डायग्लोजिस्ट लैबोरेटी, गोलीव यूलर माइक्रोबायोलाॅजी लैब जिला अस्पताल सिरोही का शुभारभ विधायक संयम लोढा ने जिला कलेक्टर की उपस्थिति में किया गया।
लैबोरेटी शुभारंभ के समय जिला कलक्टर भगवती प्रसाद, सभापति नगर परिषद महेन्द्र मेवाडा, पी.एम.ओ. डाॅ. दर्शन ग्रोवर, सी.एम.एच.ओ. डाॅ. राजेश कुमार, बी.सी.एम.ओ. डाॅ. विवेक जोशी, व कोविड-19 सिरोही सेवा समिति के सदस्य, ब्लाॅक अध्यक्ष किशोर पुरोहित, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष हेलमता शर्मा, उपसभापति जितेन्द्र सिंघी, प्रकाश प्रजापति, भरत सिंघवी, जिला डेयरी समिति सदस्य मुख्तियार खान, गोपी मेघवाल, इब्राहीम मुसला, छगन कोली, असगर भाई, पूरण कुंवर, इब्राहीम भाटी, विनोद देवडा सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।