सबगुरु न्यूज-सिरोही। राजस्थान सरकार ने आज से राजस्थान की सीमाएं सील कर दी हैं। इससे सिरोही जिले के गुजरात राज्य से सटा बॉर्डर भी सील होगा। सीलिंग के दौरान बॉर्डर पर आवाजाही नियंत्रित रहेगी।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने सबगुरु न्यूज को बताया कि बॉर्डर सील होने के बाद अब फिर से आने वाले की डिटेल्स का ब्यौरा रखा जाएगा। उन्होंने बताया था कि बीच में सिर्फ स्क्रीनिंग की जा रही थी। अब आने जाने की अनुमति के साथ बॉर्डर पर आने वाले व्यक्ति की पूरी पहचान और ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी फिर से ली जाएगी। उनका वर्तमान पते वाला पहचान पत्र लिया जाएगा। राज्य में आने जाने वाले व्यक्ति पर नियंत्रण रखा जाएगा जिससे आवाजाही के दौरान और बाद आवश्यक एहतियातन कदम उठाए जा सकें।