नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 73 मरीजों की मौत से कुल मृतकों की संख्या 1400 पर पहुंच गई। इस दौरान 1647 नए संक्रमण मामल़ों से संक्रमितों का कुल आंकड़ा 42829 हो गया।
सोमवार को दिल्ली के लिए राहत की बात यह रही कि तीन दिन बाद नए मामले दो हजार से कम आए। रविवार तक लगातार तीन दिन नए संक्रमित दो हजार से अधिक आए थे।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार को जारी संक्रमण के आंकडों में बताया गया कि पिछले 24 घंटों में 1647 नए मामले आए और कुल मरीजों की संख्या 42 हजार 829 पर पहुंच गई। कल रिकार्ड 2224 नए मामलों आए थे। पिछले 24 घंटों में कोरोना को लेकर बुरी खबर यह रही की रिकॉर्ड 73 मरीजों की मौत से कुल मृतक 1400 हो गए।
दिल्ली के लिए सोमवार को लगातार तीसरे दिन राहत की बात यह रही कि 604 मरीज संक्रमण से जंग जीते और अब तक 16427 लोग कोरोना को शिकस्त दे चुके हैं। शनिवार को रिकार्ड 1547 मरीज संक्रमण मुक्त हुए थे। फिलहाल राजधानी में 25002 मामले सक्रिय हैं।
दिल्ली सरकार के मुताबिक फिलहाल 22298 कोरोना मरीज़ों को उनके घरों में ही आइसोलेशन में रखा गया है। अब तक 296697 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। कंटेन्मेंट जोन की संख्या 242 है।
दिल्ली के अस्पतालों में कुल कोरोना मरीज 5420 हैं। आईसीयू में 795 और वेंटिलेटर 197 मरीज हैं। आज अस्पतालों में 780 नये मरीज दाखिल हुए और 395 को छुट्टी मिली।