अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. इंद्रजीत सिंह ने कहा है कि अजमेर जिले के लिए प्रथम चरण में बीस हजार कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सिनेशन के लिए विभाग पूर्ण रूप से सजग है।
डॉ. सिंह अजमेर के पुष्कर रोड स्थित मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में दूसरे चरण के तहत ड्राइ रन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वैक्सीन कब से लगेगी इसका कार्यक्रम तय नहीं है, लेकिन जिले के सरकारी और निजी क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य केंद्र पूरी तरह तैयार है।
इन केंद्रों पर गाइडलाइन के अनुसार कोरोना वैक्सीन लगाने से पहले प्रतीक्षा कक्ष और वैक्सिनेशन के बाद विश्राम कक्ष की सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों में भी वैक्सिनेशन को लेकर उत्साह है। सभी की यह कामना है कि बिना किसी भय और भ्रम के यह काम शुरू हो सके।
इस मौके पर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि वैक्सिनेशन के लिए 170 टीमें गठित की गई है जो जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक केंद्रों के अलावा वैक्सिनेशन पाइंट पर तैयार रहेगी। 15 टीमें रिजर्व भी रखी गई है। उन्होंने उत्साह के साथ कहा कि अब सिर्फ वैक्सीन आने और सरकार से उसे लगाए जाने के निर्देशों का इंतजार है।