चेन्नई/मदुरै। तमिलनाडु में पांच जिलों के 17 स्वास्थ्य केंद्रों पर शनिवार को कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरु किया गया।
ड्राई रन चेन्नई, पूनमल्ली, निल्गीरिस, तिरुनेलवेली और कोयंबटूर में आयोजित किया गया ।
देशभर में आयोजित किए जाने वाले ड्राई रन का उदेश्य एक क्षेत्र के वातावरण में कोविड वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (को-विन ) व्यवहार्यता का आकलन करना, योजना एवं कार्यान्वयन के बीच संबंधों का परीक्षण करना, चुनौतियों की पहचान करना और वास्तविक कार्यान्वयन के लिए मार्ग प्रशस्त करना है।
इस मौके पर राज्य के स्वास्थ्य सचिव जे. राधाकृष्ण राजीव गांधी सरकार अस्पताल में तैयारियों का जायजा लेने के लिए मौजूदा रहे।ड्राई रन के दौरान किसी को भी टीका नहीं लगाया गया, बल्कि यह देखना था कि इसके तहत दो घंटे में 25 लोगों को किस तरह से टीका लगाया जाएगा।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि तमिलनाडु चिकित्सा सेवा निगम तथा लोक स्वास्थ्य एवं निवारक चिकित्सा निदेशालय ने पहले चरण में 2.5 करोड़ लोगों के लिए टीकाकरण के लिए आधारभूत संरचना तैयार की है।
टीका लगवाने वालों की पहचान, टीकाकरण स्थल, वैक्सीनेटर्स, कोल्ड चेन प्वॉइंट और ऐसे व्यक्ति जो लॉजिस्टिक्स का समन्वय करेंगे उनकी सूची एक अलग पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा।