जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में वैश्विक महामारी कोरोना वैक्सीन की तैयारियां बहुत ही अच्छी बताते हुए कहा है कि पहले पूर्व मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय और अब सीनियर आईएएस अधिकारी डॉ. पृथ्वीराज ने कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के तहत टीका लगवाया है।
गहलोत ने आज सोशल मीडिया के जरिए कहा कि राजस्थान में कोरोना वैक्सीन की तैयारियां बहुत ही अच्छी तरह से चल रही हैं। केंद्र सरकार के निर्देश हैं और जो प्रोटोकॉल हैं उनके अनुसार हमने प्रदेश में पूरी तैयारी कर रखी है। इसी बीच पहले हमारे पूर्व मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय और अब सीनियर आईएएस अधिकारी डॉ. पृथ्वीराज ने कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के तहत टीका लगवाया है।
उन्होंने कहा कि इससे प्रदेशवासियों, जनप्रतिनिधियों, ब्यूरोक्रेसी, सरकारी और गैर सरकारी सभी लोगों को प्रेरणा मिलेगी और उत्साहवर्धन होगा। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और हम बहुत सफलता के साथ वैक्सीन अभियान को पूरा कर पाने में सफल हो सकेंगे।