Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मामले 52000 के पार - Sabguru News
होम Tamilnadu Chennai तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मामले 52000 के पार

तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मामले 52000 के पार

0
तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मामले 52000 के पार
Corona case crosses 17000 in haryana
Corona virus cases cross 52000 in Tamil Nadu
Corona virus cases cross 52000 in Tamil Nadu

चेन्नई। तमिलनाडु में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप रुकने का नाम नहीं ले रहा है तथा 2141 रिकॉर्ड नये मामले सामने आने के बाद गुरुवार को संक्रमितों की संख्या 52000 के पार पहुंच गयी।

आज लगातार दूसरे दिन राज्य में दो हजार से अधिक मामले सामने आये हैं। राहत की बात यह है कि राज्य में संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 54.72 फीसदी है जबकि मृत्यु दर महज 1.19 फीसदी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में संक्रमितों की संख्या 52334 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 49 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 628 हो गयी है।

सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 1017 और मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके बाद ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 28641 हो गयी है। राज्य में फिलहाल 23065 सक्रिय मामले हैं।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों में तमिलनाडु देश में दूसरे नंबर पर है। राज्य में बुधवार को 2174 नये मामले सामने आये थे।

इस बीच तमिलनाडु में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में व्यापक बढ़ोतरी को देखते हुए राजधानी चेन्नई तथा इससे सटे तीन जिलों में 19 से 30 जून तक कड़े प्रतिबंधों के साथ पूर्ण लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया गया है।

राजधानी चेन्नई कोरोना वायरस से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित है और यहां फिर से लॉकडाउन लगाने की प्रमुख वजह भी संक्रमण की बढ़ता दर है। पिछले 24 घंटों के दौरान 1514 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 37070 हो गयी है जो आज सुबह जारी गुजरात राज्य के आंकड़ों से अधिक ही है। संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर स्थित गुजरात में कुल 25148 लोग संक्रमित हुए हैं।

सूत्रों के मुताबिक चेन्नई में इस दौरान 43 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 501 पहुंच गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 659 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 19686 हो गयी है।

चेन्नई में कुल 16883 मामले सक्रिय हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।