चेन्नई। तमिलनाडु में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप रुकने का नाम नहीं ले रहा है तथा 2174 रिकॉर्ड नये मामले सामने आने के बाद बुधवार को संक्रमितों की संख्या 50000 के पार पहुंच गयी।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में संक्रमितों की संख्या 50193 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 48 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 576 हो गयी है।
सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 842 और मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके बाद ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 27624 हो गयी है। राज्य में फिलहाल 21993 सक्रिय मामले हैं।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों में तमिलनाडु देश में दूसरे नंबर पर है। राज्य में मंगलवार को 1515 नये मामले सामने आये थे।
इस बीच तमिलनाडु में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में व्यापक बढ़ोतरी को देखते हुए राजधानी चेन्नई तथा इससे सटे तीन जिलों में 19 से 30 जून तक कड़े प्रतिबंधों के साथ पूर्ण लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया गया है।