सिरोही। वैश्विक महामारी कोरोना काल में राजकीय चिकित्सालय सिरोही के उन अनुछुए कोरोना जंग के हीरो, जिन्होंने हर चुनौती का सामना करते हुए रोगियों और मृतक के बीच रहकर दिन-रात सेवा सहयोग किया उन सफाईकर्मी, एंबुलेंस ड्राइवर व सहयोगी स्टाफ का भाजपा नगर मंडल सिरोही के तत्वावधान में आठ लोगों को 1100 रुपए नगद राशि देकर और माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया।
सोमवार को सिरोही हॉस्पिटल परिसर में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष लोकेश खण्डेलवाल ने सेवा ही संगठन मुहीम के तहत कोरोना वॉरियर्स के सम्मान के मौके पर सीएमएचओ राजेश कुमार, पीएमओ डॉ अश्विनी मौर्य, डॉ. निहालसिंह मीणा, नगर महामंत्री जब्बरसिंह चौहान, पार्षद प्रवीण चौहान आदि की उपस्थिति में अपनी जान जोखिम में डालकर कर्तव्य निर्वहन करने वाले कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया।
कोराना की मानवीय त्रासदी में जहां हर कोई प्रभावित हुआ और इस संकट भरे समय में संक्रमित मरीजों एवं कोविड से बीमार होकर हॉस्पिटल वार्ड में भर्ती मौत के मुंह में समाए लोगों की सेवा और सहायता में अग्रणी रहे सफाईकर्मी, एंबुलेंस ड्राइवर एवं सहयोगी स्टाफ के प्रति आभार प्रकट करके उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस मौके पर उपस्थितजनों ने तालियों की करतल ध्वनि के साथ सम्मान पाने वालों का उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर कपूराराम पटेल, अमन प्रजापत, सोनू परमार आदि मौजूद रहे।
चेहरे चमके, थकान कम हुई
हॉस्पिटल में सम्मान के मौके पर लगातार पिछले दिनों शवों को प्रोटोकॉल के तहत पैक करके परिजनों को सुपुर्द करने वाले सुनील परमार और उनके साथियों ने कहा कि हमने हमारा फर्ज और कर्तव्य निभाया है। हमें खुशी है कि महामारी काल के दौरान हमने ईमानदारी से अपना काम किया। सम्मान के मौके पर इनके चेहरे चमक उठे और ऐसा लगा मानो इनके परिश्रम व मेहनत की काफी थकान उतर गई हो।
पूर्व विधायक ने राशि भिजवाई
पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री तारा भंडारी ने इन वॉरियर्स के सम्मान के लिए राशि भिजवाने के साथ कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में चिकित्साकर्मियों के साथ-साथ उनका किरदार महत्वपूर्ण रहा है। जिले के आमजन की सेवा सहायता में जुटे इन्हें भंडारी ने कोरोना की जंग के सच्चे योद्धा बताया।
इनका हुआ सम्मान
सुनील कुमार परमार, रवि वाघेला, लीलाराम हरिजन, मगनलाल घारू, शैतानसिंह, मुख्तियार खान, ईश्वर सेन, मुकेश मीणा आदि कर्मचारियों का भाजपा की ओर से स्वागत अभिनंदन किया गया।